एग्रीकल्चर ड्रोन प्राइस इन इंडिया (Top 5 Agriculture Dron Price In India) : किसानो के लिए ये टॉप 5 एग्रीकल्चर ड्रोन जो किसान के काम को चुटकियो में निपटा सकते है जाने.........



75 प्रतिशत अनुदान के लिए एग्रीकल्चर ड्रोन स्कीम:2023 :-
                                                           भारत में ज्यादा से  ज्यादा छोटे बड़े किसानो को एग्रीकल्चर ड्रोन तकनीक से जोड़ कर किसानो को स्मार्ट कृषि के अंतर्गत उनको ट्रेनिग और सब्सिडी का प्रावधान रखा गया है  योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है।इस कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में किसानों को सब्सिडी पर कृषि ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए आवेदन माँगे हैं।योजना के तहत इच्छुक व्यक्ति अनुदान पर ड्रोन लेने के लिये 08 अगस्त 2023 से पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।योजना के तहत इच्छुक व्यक्ति अनुदान पर ड्रोन लेने के लिये 08 अगस्त 2023 से पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

75 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर कृषि ड्रोन लेने के लिए क्या करे आवेदन शुरू यहाँ से आवेदन करे

Top 5 Varieties of Agriculture Drone in India:  

                                     भारत एक कृषि प्रधान देश है इसलिए किसान सिर्फ खेत और खलियानों तक ही सिमित न रहे नयी नयी तकनीको और कृषि के नवीन आयामों से भी जुड़े इसी इसी उद्देश्य के साथ खेती में तकनीकों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है. खेती के लंबे-चौड़े कामों को चुटकियों में निपटाने वाली तकनीकों में किसान ड्रोन (Kisan Drone) भी शामिल है. भारत में ज्यादा से ज्यादा छोटे-बड़े किसान को ड्रोन तकनीक (Drone Technology) से जोड़ने और के लिये ट्रेनिंग (Training for Drone) और सब्सिडी (Subsidy on Drone)प्रावधान भी रखा गया है.

ड्रोन की खरीद के लिये योजना के तहत अलगअलग वर्गों एवं संस्थाओं को अलगअलग अनुदान दिया जाएगा।

किसान ड्रोन को क्रय करने पर निम्नानुसार अनुदान प्राप्त करने की पात्रता निर्धारित की गई है

*व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत लघु, सीमांत, महिला, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कृषकों हेतु :- यंत्र की कीमत का 50 प्रतिशत अधिकतम राशि 5,00,000 /- रुपए

*व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत अन्य वर्ग के कृषकों एवं कस्टम हायरिंग केन्द्र के संचालकों हेतु :-यंत्र की कीमत का 40 प्रतिशत अधिकतम राशि 4,00,000 /- रुपए

* कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) हेतु :- यंत्र की कीमत का 75 प्रतिशत अधिकतम राशि 7,50,000 /- रुपए

*किसान ड्रोन की खरीद के लिये कृषि मशीनरी प्रशिक्षण और परीक्षण संस्थान, आईसीएआर (ICAR) संस्थानों, कृषि विज्ञान केंद्रों और राज्य कृषि विश्वविद्यालयों को इस तकनीक के प्रसार-प्रचार के लिये 100% तक सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा.

एग्रीकल्चर ड्रोन की टॉप 5 उन्नत वेरायटी (Top 5Varieties of Agriculture Drone in India)

Agribot Agriculture Spraying Drone - IoTechWorld Avigation: Autonomous & Loiter Mode से लेस 6 घंटे/एकड़ 2 किमी. की रेंज तक स्प्रे करने वाला ड्रोन इंडियन मार्किट में उपलब्ध है जो किसान के काम को बहुत ही आसान बना देता है

source -google 

कार्बन फाइबर एग्रीकल्चर ड्रोन मोड 2: शानदार टैक्नोलॉजी और आसान कमांड वाले इस किसान ड्रोन को केसीआई हेक्साकॉप्टर (KCI Hexacopter) कहते है. इस ड्रोन में फसलों पर छिड़काव के लिये 10 लीटर तक कीट नाशक और दूसरे तरल पदार्थ भर सकते हैं.  भारत में इसे लगभग 3 लाख 60 हजार की कीमत पर बेचा जा रहा है. सबसे खास बात ये है कि इस ड्रोन को एनालोग कैमरा टेक्नोलॉजी से भी जोड़ा गया है, जिससे फसलों की निगरानी आसान हो जाती है.

S-550 Spikar Drone : लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये की कीमत वाले इस ड्रोन में GPS और ग्राउंड कंट्रोल पाचर मौजूद है. Water Proop Body Drone वाले इस शानदार किसान ड्रोन से खेत में 10 लीटर तरल पदार्थ भरकर फसल पर छिड़का जा सकता है. इस किसान ड्रोन में सेंसर भी लगाये गये हैं, जो जोखिम से पहले ही किसानों को सचेत कर सकते हैं.



KT DON Drone: क्लाउड इंटेलिजेंट मैनेजमेंट की सुविधा वाला ये किसान ड्रोन 10 से 100 लीटर तक तरल पदार्थों का भार झेल सकता है. इस किसान ड्रोन में मौजूद मैप प्लानिंग फंक्शन और हैंडहेल्ड स्टेशन की मदद से खेत का माप आसानी से ले सकते हैं. बाजार में इस ड्रोन को करीब 3 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है.

IG Drone Agri : ये कोई साधारण किसान ड्रोन नहीं है, हवा में फर्राटेदार घूमने और कलाबाजियां दिखाने में ये ड्रोन माहिर है. इसमें फसलों पर छिड़काव के लिये 5 - 20 लीटर तक कीट नाशक और तरल उर्वरक भर सकते हैं. इस शानदार कृषि ड्रोन को बाजार में 4 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है.

कृषि ड्रोन के फायदे (Benefits ofAgriculture Drone) :

*पारंपरिक तरीके से फसलों पर कीट नाशकों के छिड़काव में कई घंटे और कई दिन भी लग जाते हैं, लेकिन किसान ड्रोन इसी काम को चंद मिनटों में निपटा देता है.

*कई किसान ड्रोन को कैमरा तकनीक से भी जोड़ा गया है, जिससे खेत की मैपिंग(Mapping of Farm Field), कीड़े, बीमारियां, खरपतवार और जानवरों की निगरानी कर सकते हैं.

*इसमें मौजूद सेंसर (Drone Sensor) फसल में बढ़ते कीड़े और बीमारियों के जोखिम या दूसरी समस्याओं के प्रति किसानों को सचेत कर देते हैं.

*बड़ी-बड़ी जमीनों पर व्यावसायिक खेती (Commercial Farming) करने के वाले किसानों के लिये कृषि ड्रोन (Agriculture Drone) तकनीक किसी वरदान से कम नहीं है.

*किसान ड्रोन की मदद से मौसम की स्थिति (Weather Situation) और फसल को जरूरतों को पूरा किया जा सकता है.

*किसान ड्रोन की खरीद, ट्रेनिंग और इस्तेमाल के जरिये स्मार्ट फार्मिंग (Smart Farming) को बढ़ावा दिया जा रहा है.

Disclimar : किसान भाइयो इस ब्लॉग में दी गयी जानकारी और फोटो गूगल सर्च  और अन्य माध्यम से दी गयी है किसान भाई स्वयं अपने विवेक से निर्णय लेवे