Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Madhyapradesh Chief ministar Mohan Yadav Bhartiya Janata party मोहन यादव

 

Madhyapradesh New Chief ministar Mohan Yadav Bhartiya Janata मोहन यादव 


Image sorce- Bansal news

मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान की जगह लेंगे।
 भोपाल में हुई विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लगाई गई। पार्टी द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर, डॉ. के लक्ष्मण और आशा लकड़ा की मौजूदगी में सर्वसम्मति से मोहन यादव को राज्य का अगला मुख्यमंत्री चुना गया।
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर जारी सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया। राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव के नाम पर मुहर लग गई है। भाजपा की विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से इनके नाम को मुहर लगी। इससे पहले भाजपा आलाकमान ने मनोहर लाल खट्टर, डॉ. के लक्ष्मण और आशा लकड़ा को पर्यवेक्षक बनाकर सीएम चुनने की जिम्मेदारी सौंपी थी। पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सोमवार को हुई विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम को फाइनल किया गया।।Sorce(2)
जन्म ओर परिवार 
यादव, डॉ . मोहन
भारतीय जनता पार्टी
निर्वाचन क्षेत्र- उज्जैन दक्षिण (217)
पिता का नाम- श्री पूनमचंद यादव
जन्म तिथि - 25 मार्च,1965
जन्म स्थान- उज्‍जैन
वैवाहिक स्थिति - विवाहित
पत्नी - श्रीमती सीमा यादव
संतान- 2 पुत्र,1 पुत्री
शैक्षणिक योग्यता - बी.एस.सी., एल-एल.बी., एम.ए.(राज.विज्ञान), एम.बी.ए.,
पी.एच.डी.
व्यवसाय- अभिभाषक, व्‍यापार, कृषि
अभिरुचि - पर्यटन, संस्‍कृति, इतिहास, विज्ञान, खेलकूद

सार्वजनिक ओर राजनेतिक जीवन
सन्1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ के सह-सचिव एवं 1984 में
अध्‍यक्ष. सन् 1984 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्‍जैन के नगर मंत्री एवं 1986
मेंविभाग प्रमुख. सन्1988 मेंअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्‍यप्रदेश  के प्रदेश 
सहमंत्री एवं राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्‍य और 1989-90 मेंपरिषद की प्रदेश इकाई
के प्रदेश मंत्री तथा सन्1991-92 में परिषद के राष्‍ट्रीय मंत्री. सन् 1993-95 में राष्‍ट्रीय
स्‍वयं सेवक संघ, उज्‍जैन नगर के सह खण्‍ड कार्यवाह, सायं भाग नगर कार्यवाह एवं
1996 मेंखण्‍ड कार्यवाह और नगर कार्यवाह. सन्1997 मेंभा.ज.यु.मो. की प्रदेश कार्य
समिति के सदस्‍य.  सन् 1998 में पश्चिम रेलवेबोर्ड की सलाहकार समिति के सदस्‍य. सन्
1999 में भा.ज.यु.मो. के उज्‍जैन संभाग प्रभारी.  सन् 2000-2003 में विक्रम
विश्‍वविद्यालय उज्‍जैन की कार्यपरिषद के सदस्‍य. सन्2000-2003 मेंभा.ज.पा. के
नगर जि ला महामंत्री एवं सन्2004 मेंभा.ज.पा. की प्रदेश दे कार्यसमिति के सदस्‍य. सन्
2004 मेंसिंहस्‍थ, मध्‍यप्रदेश दे की केन्‍द्रीय समिति के सदस्‍य. सन्2004-2010 मेंउज्‍जैन
विकास प्राधिकरण के अध्‍यक्ष (राज्‍य मंत्री दर्जा). सन् 2008 से भारत स्‍काउट एण्‍ड
गाइड के जिलाध्‍यक्ष.  सन् 2011-2013 मेंमध्‍यप्रदेश दे राज्‍य पर्यटन विकास निगम,
भोपाल के अध्‍यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा). भा.ज.पा. की प्रदेश दे कार्यकारिणी के सदस्‍य. सन्
2013-2016 में भा.ज.पा. के अखिल भारतीय सांस्‍कृतिक प्रकोष्‍ठ के सह-संयोजक.
उज्‍जैन के समग्र विकास हेतु  अप्रवासी भारतीय संगठन शिकागो (अमेरिका) द्वारा महात्‍मा गांधी पुरस्‍कार और इस्‍कॉन इंटरनेशनल फाउंडेशन डे द्वारा सम्‍मानित. मध्‍यप्रदेश
में पर्यटन के निरंतर विकास हेतु सन् 2011-2012 एवं 2012-2013 में राष्‍ट्रपति द्वारा
पुरस्‍कृत. सन् 2013 में चौदहवीं विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित.
सन्2018 मेंदूसदू री बार विधान सभा सदस्‍य निर्वाचित. दिनांक 2 जुलाई, 2020
को मंत्री पद की शपथ.
सम्प्रति : मंत्री, उच्च शिक्षा विभाग
ओर तात्कालिक विधान सभा के विधान मंडल में 11 अगस्त 2023 को  मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है 
Keywords- #Mp_new_cm, #madhypradesh cm
Cm of mp 
Mohan yadav Ujjain 
Dr.Mohan yadav
मोहन यादव 
Mp news 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ